Akhilesh Yadav In Kannauj: मंच से बोले अखिलेश- सांसद की करतूत से जाना जाता है कन्नौज...
कन्नौज में अखिलेश यादव बोले पहले सुगंध के नाम से पहचाना जाता था
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज की पहचान पहले सुगंध के नाम से होती थी। अब कन्नौज सांसद की करतूत से जाना जाता है। कभी पुलिस को पीटने तो कभी वोटरों को खरीदने वाले वीडियो वायरल होते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके ही सांसद की ओर से गाली देने व मूर्ति हटवाने के भी ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह आरोप सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाए हैं।
मंगलवार को सपा मुखिया ने कहा कि शाम सात बजे के बाद पता नहीं सांसद कौन सी मौज में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को कूटने की वजह से इस बार खाकी ने डंडे लेकर तैयारी कर रखी है।
पुराने केस से बचने के लिए अकेले में माफीनामा भी बोलकर आने का आरोप सांसद पर सपा मुखिया ने लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार तुक्का लगने वाला नहीं है। इसके अलावा वह सांसद पर वह खूब बरसे। दूसरी ओर उन्होंने संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र, पीढ़ी व भविष्य बचाने के लिए लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में भाजपा को हटाने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें- Kannauj: अखिलेश यादव ने प्रत्याशी का नहीं किया ऐलान...बोले- ‘सरकार ने जानबूझ कर नौ बार पेपर लीक कराए’
