Kanpur: पापा हम जीना नहीं चाहते हैं, तुम घर आ जाओ...ऑनलाइन गेम में 1500 रुपये हारने पर युवक ने लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन गेम खेलकर युवा वर्ग पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं। रुपये हारने में वह बदनामी से बचने के लिए अपनी जान तक दे देते हैं। शहर में ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जिसमें आखिरी में युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ताजा मामला गुजैनी थानाक्षेत्र का है। जहां ऑनलाइन गेम में 1500 रुपये हारने पर बेटा बोला पापा हम जीना नहीं चाहते हैं, तुम घर आ जाओ। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। वह आनन-फानन घर पहुंचे जहां उसने गेट के ऊपर बनी खिड़की से लटककर जान दे दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया।
  
मेहरबान सिंह का पुरवा निवासी सिक्योरिटी गार्ड रामरतन का 22 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र यादव इंटर पास कर चुका है। वह पिता के साथ इन दिनों खेती बाड़ी में हाथ लग जाता था। पिता ने बताया कि वह अपने मोबाइल से बीच-बीच में ऑनलाइन गेम खेलता था। बताया कि उसने फिर से गेम खेला जिसमें ऑनलाइन होने पर उनके खाते से 1500 रुपये कट गए। उनके पास रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्होंने बेटे से जानकारी की। जिस पर वह काफी दहशत में था। 

काफी पूछने पर उसने ऑनलाइन गेम में रुपये कटने की बात कही और मोबाइल वापस देकर माफी मांगने लगा। जिस पर पिता ने समझाकर उसे मोबाइल वापस कर दिया। पिता के अनुसार सोमवार को शाम चार बजे वह डयूटी पर थे, तभी भूपेंद्र ने फोन किया और बोला कि पापा घर आ जाओ, हम जीना नहीं चाहते हैं। 

इस पर उनके होश उड़ गए। वह जब घर पहुंचे तब तक उसने रस्सी से निर्माणधीन मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने बताया कि गेट खुला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्रित कर मोबाइल जब्त किया। घटना के बाद मां बिट्टन बदहवास हैं। पिता के अनुसार मृतक भूपेंद्र, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शैलेंद्र में सबसे छोटा था।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: प्रेमी के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर प्रेमिका ने लगाई फांसी; रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार