पहली बार पीलीभीत आएंगे पीएम मोदी, क्लस्टर इंचार्ज ने संभाली कमान..सौंपी गई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल को पीलीभीत में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के कलस्टर इंचार्ज  पूर्व मंत्री  सुरेश राणा ने कमान संभालते हुए मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक की। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई।

बता दें कि यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत आ रहे हैं। ऐसी व्यवस्था की जा रही कि रैली स्थल तक जनपदवासी हर्षोउल्लास के साथ ढोल मजींरे के साथ पहुंचेंगे। शहर के प्रत्येक  मोहल्ले और गली से कार्यकर्ता भजन कीर्तन करते हुए पहुंचे । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, लोकसभा चुनाव प्रभारी विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर गुप्ता , लोकसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी /जिला संयुक्त बार एसोसियेशन अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट,जिला महामंत्री लेखराज भारती , स्वतंत्र देवल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: पीटीआर में अलर्ट... इंडो-नेपाल बार्डर पर शुरू हुई संयुक्त कॉबिंग, जोन स्तरीय प्रवर्तन दल के प्रभारी भी करेंगे निगरानी

संबंधित समाचार