Video: लखनऊ में दम्पति ने स्ट्रीट डॉग को खम्भे से बांधकर पीटा, तोड़ डाला पैर-चिल्लाता रहा बेजुबान, बाइक पर दूर तक घसीटा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पशुओं के लिए इंसानी दिल में कितनी नफरत है इसका बेहद खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हुआ है। पढ़े लिखे सभ्य समाज के लोगों ने बेजुबान स्ट्रीट डॉग के साथ ऐसा सुलूक किया है जिसे देखकर आप काँप उठेंगे। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोधपुर उजरियांव गांव में एक दम्पति ने स्ट्रीट डॉग को खम्भे से बांधकर ताबड़तोड़ वार उसके शरीर पर किये। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि लोहे की रॉड से बेजुबान के सिर पर कैसे निर्ममता से वार कर रही है। बेजुबान चीख रहा है लेकिन दम्पति के चेहरे पर शिकन भी नहीं आ रही है। दोनों लगातार एक के बाद एक दनादन उसे रॉड से पीटते चले जा रहे हैं। 

दोनों आरोपियों ने स्ट्रीट डॉग के पैर तोड़ दिए। इतने पर भी उनकी हैवानियत ख़त्म नहीं हुई। उसे रस्सी के सहारे बाइक पर पीछे बाँध दिया और कई किलोमीटर तक घसीटा गया। आसपास के लोग भी इसे देखकर तमाशबीन बने रहे। ये पहला मामला नहीं है जब पशु के साथ ऐसी क्रूरता की गई हो लेकिन दो चार दिन हंगामा होने के बाद सब शांत हो जाता है। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट डॉग पर कहर बरपाने वाले  जगदीश उर्फ़ अप्पा व सोनम हैं, इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें -उमेशपाल हत्याकांड: जेल में अली को बताया गया था मर्डर प्लान, अतीक के बेटे उमर और अली की पुलिस रिमांड मंजूर

संबंधित समाचार