बरेली: समर सीजन में यात्रियों को तकलीफ, ब्लॉक में फंसी राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस

बरेली: समर सीजन में यात्रियों को तकलीफ, ब्लॉक में फंसी राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस

फोटो- ट्रेनों के इंतजार में बरेली जंक्शन पर परेशान होते यात्री।

बरेली, अमृत विचार: समर सीजन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड के बीच टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लाक लिया गया। एक ओर जहां बरेली जंक्शन से चलने वाले चार ट्रेनें निरस्त थीं तो पीछे के स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों को देरी से चलाया गया। इस वजह से प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे। उधर, त्रिवेणी, राज्यरानी, लोहित एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें ब्लॉक में फंसी नजर आईं।

15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी टनकपुर से 90 मिनट लेट चलाई गई। यह ट्रेन जंक्शन पर 2 घंटा 12 मिनट देरी से पहुंची। वहीं 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से 120 मिनट चलाई गई, जो यहां दो घंटा देरी से आई। ब्लाक की वजह से 13152 सियालदह एक्सप्रेस 3 घंटा 32 मिनट, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस 2 घंटा 44 मिनट की देरी से जंक्शन पर पहुंची। गुरुवार को 15076 टनकपुर-शक्तिनगर 90 मिनट, 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 65 मिनट, गुरुवार और शुक्रवार को 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से 65 मिनट देरी से चलाई जाएगी। वहीं, डाउन लाइन पर ट्रेनों को कछुआ चाल से गुजारा जाता रहा।

टोडरपुर ब्लॉक से यह ट्रेनें आज और कल निरस्त
14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली, 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस, 14308 बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस

बरेली-चंदौसी रेल मार्ग पर आज साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लाक
मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली-चंदौसी रेल मार्ग पर गुरुवार को साढ़े नौ घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से नौ ट्रेनों को संचालन प्रभावित रहेगा। बिशारतगंज और आंवला स्टेशन के बीच पुल संख्या 18 पर पुराने ब्लाक बदलने का काम किया जाएगा। 15529 जन साधारण एक्सप्रेस को डायवर्ट कर बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के स्थान पर बरेली कैंट-बरेली जंक्शन-मुरादाबाद के रास्ते गुजरा जाएगा।

इसके अलावा 12035 दिल्ली पूर्णागीरी जनशताब्दी एक्सप्रेस टनकपुर से 120 मिनट और 12036 टनकपुर पूर्णागीरी जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से 270 मिनट देरी से चलाई जाएगी। 04304 दिल्ली बरेली पैसेंजर गुरुवार को जंक्शन पर निरस्त रहेगी।

मेगा ब्लाक के कारण आज यह ट्रेनें निरस्त
04366 मुरादाबाद बरेली पैसेंजर, 04365 बरेली मुरादाबाद पैसेंजर, 04378 बरेली अलीगढ़ पैसेंजर, 04377 अलीगढ़ बरेली पैसेंजर।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक या दो नहीं कई तरीके के हैं बाजार में बैंगन, वैरायटी देख चकरा जाएगा सिर