हल्द्वानी: मानसखंड एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू, 22 को पहुंचेगा यात्रियों का पहला दल

हल्द्वानी: मानसखंड एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू, 22 को पहुंचेगा यात्रियों का पहला दल

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट मानसखंड यात्रा आकार लेने लगी है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से मानसखंड एक्सप्रेस- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है।

जिला सूचना विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी ने महाराष्ट्र के पुणे और राजस्थान के राजकोट मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। दोनों ही स्थानों से इस ट्रेन का भाड़ा 28020 रुपये प्रति यात्री है। इस पैकेज में यात्री को अल्मोड़ा, भीमताल, चम्पावत, लोहाघाट, चौकुड़ी, नैनीताल, टनकपुर में प्रसिद्ध मंदिर एवं तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों के ट्रेन, बस, होटल, खानपान, गाइड और बीमा की सुविधाएं इसी पैकेज में मिलेंगी। फिलहाल ट्रेन में टिकटों के लिए बुकिंग जारी है। यात्रियों का पहला 22 अप्रैल को पहुंचेगा।