लखनऊ एयरपोर्ट: गोल्ड स्मगलिंग केस में कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर समेत 8 अधिकारी सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते दिनों गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़े गए 30 आरोपी सीआईएसएफ के जवानों कस्टडी से फरार हो गए थे। अब इस केस से संबंधित 8 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात कस्टम विभाग ने असिस्टेंट कमिश्नर एके सिंह समेत 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।   

बता दें कि सोमवार को डीआरआई की सूचना पर कस्टम ने एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे शारजाह से आए इंडिगो के विमान 6ई-1424 से 36 संदिग्धों को रोका था। इन्हें 35 घंटे तक एयरपोर्ट पर रखा। इनके पास से करीब 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की लेकिन सोना नहीं मिला। 

मंगलवार शाम करीब छह बजे दम्माम से आए विमान से भी 26 लोगों के पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद हुई। इस बीच आरोपित मो. कासिफ बेहोश हो गया। इस आड़ में अन्य आरोपित भाग गए। भागे हुए आरोपित टांडा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना

संबंधित समाचार