बहराइच: अनीता बनी मिस फेयरवेल, मानस को मिला मिस्टर फेयरवेल का खिताब
जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल ब्लॉक में पीएमश्री विद्यालय भौली में वार्षिक परीक्षा के टॉपर छात्रों को सम्मान के साथ सीनियर बैच को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। विदाई समारोह में छात्रा अनीता मिस फेयरवेल तो मानस को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। वहीं गेम्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो० मुज़म्मिल ने कहा कि मेहनत व लगन से ही जीवन मे लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षिका अर्चना पांडेय द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम सुनाया गया, जिसमे आठवीं के छात्र रहे अमन प्रथम, रोशनी वर्मा द्वितीय तथा क्षमा मिश्रा तृतीय रहे, जबकि अनुशासित छात्रा के रूप में मुन्नी पाठक को चुना गया। इसके अलावा सातवीं में राधिका वर्मा तथा छठवीं में दिव्यांशी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अव्वल आये। सभी मेधावियों को अंकपत्र, शील्ड, व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के शिक्षक नरोत्तम सेंगर ने टॉपर छात्रों की माताओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता में बच्चों के माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बच्चों ने केक काटकर सहपाठियों के साथ गानों पर डांस कर धमाल मचाया। विदाई के वक्त छात्र शिक्षकों से गले मिलकर भावुक हो गये। विद्यालय की ओर से छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ आगे पढ़ाई जारी रखने की नसीहत दी गयी। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: व्यापारियों को व्यवसाय करना हो रहा मुश्किल, रक्षा मंत्री से लगाई गुहार
