बरेली: धूमधाम से निकली राजगद्दी शोभायात्रा, जगह जगह पुष्प वर्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बैंडबाजे की धुन और भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालू

बरेली, अमृत विचार। बड़ी बमनपुरी में चल रही रामलीला में रावण वध मंचन के बाद शुक्रवार को धूमधाम से राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने देव स्वरूपों की आरती उतार कर शोभायात्रा को रवाना किया। नृसिंह मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से होती हुई दोबारा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे।

शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन और भजनों पर लोग झूम रहे थे। सबसे आगे श्रद्धालु चल रहे थे, उसके पीछे गंगा मां की झांकी चल रही थी। कलाकार हनुमान, राधाकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। देव स्वरूपों की झांकियां लोगों का ध्यान खींच रही थीं। बड़ी बमनपुरी से निकली शोभायात्रा को बिहारीपुर ढाल पर पहुंचने में काफी समय लग गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों की आरती उतारी। शोभायात्रा घंटाघर, जिला अस्पताल रोड, कालीबाड़ी, शहामतगंज, आलमगिरीगंज, बड़ा बाजार आदि स्थानों से निकली। 

इस दौरान व्यापारियों ने पुष्पवर्षा की। साहूकारा फाटक पर श्रीराम भरत मिलाप का मंचन हुआ। देर शाम शोभायात्रा किला होते हुए बमनपुरी में नृसिंह मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। बमनपुरी में लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, राजू मिश्रा, विशाल मेहरोत्रा, विवेक शर्मा, अंशु सक्सेना, नवीन शर्मा, अंकुर रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, बंटी रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, पं. सुरेश कटिहार, दिनेश, दीपेन्द्र वर्मा, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का, जानें क्या कहते हैं विद्यार्थी?

संबंधित समाचार