मुरादाबाद : जन समस्याओं को समझकर निस्तारण में रुचि ले भावी सांसद, स्वास्थ्य-शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त कराए

मुरादाबाद : जन समस्याओं को समझकर निस्तारण में रुचि ले भावी सांसद, स्वास्थ्य-शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त कराए

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में जनता को अपने भावी सांसद से ढेरों उम्मीदे हैं। जन समस्याओं को जाने समझे और उन्हें बिना किसी भेदभाव के निस्तारित कराए। जनता के सुख-दुख में सहभागी हो। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार की बात करे व दिलाए। युवा मतदाताओं को अपने भावी सांसद से रोजगार व उच्च शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रयास करने का भरोसा है। रोजी रोटी, खेती की बात करने वाले जनप्रतिनिधि को इस बार मतदाता चुनेंगे।

मतदान करना हर मतदाता का अधिकार
मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है इसलिए सभी कार्यों को छोड़कर मतदान के दिन परिवार सहित मतदान करना चाहिए और हमारा सांसद हम सबके बीच का होना चाहिए, जिससे विकास कार्यों में ज्यादा उम्मीद की जा सकती है हमारे देश में वोट अच्छे व्यक्तियों को न देकर जात-पात पर वोटिंग की जाती है। जिससे नुकसान होता है। हमें हमेशा ईमानदार और अच्छी छवि का संसद ही चुनना चाहिए। तभी क्षेत्र का और भारत का विकास संभव है।-प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा

जनता की पहुंच में रहे सांसद
भावी सांसद या कोई अन्य जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए तो जनता के संपर्क में रहे। ऐसा न हो कि जनता को उसे ढूंढना पड़े, तब मुश्किल से मिले। क्योंकि जब सांसद या विधायक जनता के लिए सर्वसुलभ नहीं होगा तो जनता उससे अपनी बात कैसे कहेगी। संसदीय क्षेत्र की लंबित योजनाओं को पूरा कराए। जैसे हवाई अड्डा बन गया, लोकार्पण भी हो गया लेकिन, आज तक हवाई जहाज की सेवा जनता को नहीं मिली। ऐसी घोषणाओं को अपने प्रयास से धरातल पर उतरवाने वाला संसद चाहिए।-अभय कुमार सिंह, पूर्व महासचिव, दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी

स्वास्थ्य-शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त कराए
प्रभावशाली नेता वही होता है जो समस्याओं मे उलझता नहीं है, बल्कि उनका परिणाम निकालना जानता हो, जो सही व जनता के हित में हो। वह दृढप्रतिज्ञ व निश्चयवान हो, शिक्षित हो, बातचीत का कौशल जानता हो। मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। कोरोना संक्रमण के बाद कच्चे माल के दाम बढ़ने से तैयार माल की कीमत बढ़ी है इससे पीतल निर्यात में कमी आई है। हमारा नेता ऐसा हो जो कारोबारियों की समस्याओं का समुचित समाधान खोजे। महानगर के अस्पतालों, स्कूलों व मार्गों की व्यवस्था को दुरुस्त कराए।-शर्मिताभ सिन्हा, एडवोकेट

सांसद निधि से समान रूप से विकास कार्य कराए
हमारा भावी सांसद शिक्षित व धर्म निरपेक्ष हो। अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी सांसद निधि से समान रूप से विकास कार्य कराए। जनता से विधानसभावार मिलने का समय निश्चित करके उनकी समस्या सुनकर निस्तारण कराए। लोकसभा की बैठकों में शामिल होकर जनहित की बात उठाए और समस्याओं का समाधान कराए। सांसद को जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उस पर उनकी समस्या, शिकायत, सुझाव को सुने व उसका गंभीरतापूर्वक निस्तारण कराए। जन आकांक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए।-सुरेश चंद्र गुप्ता, एडवोकेट, पूर्व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी

ये भी पढ़ें : VIDEO : सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी बहस, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज होगा मुकदमा?