पीलीभीत: दूसरी शादी करने पहुंचा तीन बच्चों का पिता, पहली पत्नी ने पकड़ा और कर दिया हंगामा
DEMO IMAGE
पूरनपुर, अमृत विचार: तीन बच्चों का पिता एक विवाहिता को बहला फुसलाकर ले गया। रजिस्ट्री कार्यालय में विवाह पंजीकरण कराते समय दोनों को पहली पत्नी ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। पहली पत्नी ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
बताते हैं कि कि जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव आलमपुर पिपरिया के रहने वाले एक युवक की शादी 15 वर्ष पहले हो चुकी है।उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। बीते 27 मार्च को वह पत्नी और बच्चों को छोड़कर पड़ोस के गांव में रहने वाली विवाहित युवती को लेकर चला गया था। नाते रिश्तेदारों के दबाव में युवती को वापस उसके घर भेज दिया। युवती की शादी भी हो चुकी है लेकिन वह अपनी ससुराल न जाकर मायके में ही रह रही थी।
दस मई को युवक फिर विवाहित युवती को लेकर चला गया। परिजन दोनों की खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को युवक युवती के साथ दूसरी शादी करने के लिए पूरनपुर के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा। उसके विवाह पंजीकरण की जानकारी लगने पर पहली पत्नी तीनों बच्चों को लेकर पहुंच गई और उसने रजिस्ट्री कार्यालय में ही दोनों को पकड़ लिया। इस पर हंगामा होने लगा।
हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वह युवक और विवाहित युवती को लेकर कोतवाली आ गई। युवक की पत्नी ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी जिसमें उसने बिना संबंध विच्छेद किए दूसरी शादी करने वाले का आरोप पति पर लगाया। हालांकि विवाहित युवती युवक के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी की दिन भर चर्चा होती रही।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: स्कूल जाने को निकली शिक्षिका को ले गया झोलाछाप, FIR दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन
