पीलीभीत: स्कूल जाने को निकली शिक्षिका को ले गया झोलाछाप, FIR दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन
पूरनपुर, अमृत विचार। घर से स्कूल जाने के लिए निकली निजी स्कूल की शिक्षिका लापता हो गई। परिजन ने दूसरे समुदाय के एक झोलाछाप पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री नगर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। रोज की तरह पुत्री मंगलवार सुबह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। मगर इसके बाद से लापता है। देर शाम तक जब युवती घर नहीं लौटी तो परिवार वाले चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी।
मोहल्ले में ही क्लीनिक संचालित करने वाले एक झोलाछाप पर बेटी को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। वह खुद पर लगाए गए आरोपों को गलत बता रहा है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों के आरोप पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही युवती बरामद की जाएगी।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एक ही फर्म को किया जा रहा लाखों का भुगतान, DPRO ने तीन सचिवों को नोटिस जारी कर तलब किए अभिलेख