Farrukhabad: बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण...मिड डे मिली में मिला घोटाला, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
फर्रुखाबाद में बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान मिड डे मील में घोटाला मिला। साथ ही समय से पहले स्कूल की छुट्टी कर दी गई। इतना ही नहीं, स्कूल में बने बूथों पर भी अवस्थाएं भी मिली। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक समेत सारे स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज को चेतावनी दी गई।
बीएसए गौतम प्रसाद ने विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गांव ईसापुर पहुंचे। स्कूल में पंजीकृत 204 बच्चों में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। एमडीएम पंजिका में छात्र-छात्राओं की संख्या व उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज नहीं थी।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक एमडीएम पंजिका में बच्चों की संख्या अधिक भरकर वित्तीय अधिनियमिताएं कर रहे है। स्कूल में बने दो बूथ के निरीक्षण में कक्षा में ट्यूबलाइट और एलईडी बल्ब नहीं लगे थे। पंखों पर धूल जमी थी। शौचालय में गंदगी देख ऐसा लग रहा था कि कई दिनों से सफाई नहीं की गई।
बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक देवेंद्र नारायण समेत समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। चेतावनी दी की 3 दिन में स्पष्टीकरण दें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बीईओ कमालगंज को चेतावनी दी कि वह कमालगंज क्षेत्र में स्थित बूथों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं।
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय अलाउद्दीनपुर में पंजीकृत 66 बच्चों में 29 छात्राएं आए थे। एमडीएम रजिस्टर में 54 बच्चे दर्ज थे। शौचालय आदि में गंदगी मिली शैक्षिक स्तर न्यून था। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सारिक महमूद और समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: पूर्व जिला पंचायत सदस्य व गैंगस्टर आरोपित पत्नी पर FIR दर्ज, जानें- पूरा मामला