सहारनपुर में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा- जिन लोगों ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने का प्रयास किया, उनका हाल पुराणों में अंकित है

सहारनपुर में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, कहा- जिन लोगों ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने का प्रयास किया, उनका हाल पुराणों में अंकित है

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है, लेकिन जिन लोगों ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने का प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है। 

मोदी ने मां शाकम्भरी की धरती सहारनपुर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा यह स्थान मां शक्ति का स्थान है, ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। हम वह देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि 'इंडिया’ गठबंधन के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘दस वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था। उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था। तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा।’’ 

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीट पर मतदान होगा। ये सीट हैं- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। मतों की गिनती चार जून को होगी।

सीएम योगी ने कहा- आज हमें वोट जाति के आधार पर नहीं, बल्कि

 सीएम योगी ने कहा, आज हमें वोट जाति के आधार पर नहीं, संप्रदाय के आधार पर नहीं, तुष्टीकरण के आधार पर नहीं, धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकसित भारत के संकल्प के लिए...आने वाले पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व हमारे पास है। इस विश्वास के साथ 2024 चुनाव में पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार...: । 

यह भी पढ़ें:-एल्विश यादव समेत आठ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नौ की चार्जशीट