Kanpur: गंगा सहन नहीं कर पा रही प्रदूषण; विशेषज्ञ बोले- यदि जल्द उपाय न किए तो भुगतने होंगे भयानक परिणाम

Kanpur: गंगा सहन नहीं कर पा रही प्रदूषण; विशेषज्ञ बोले- यदि जल्द उपाय न किए तो भुगतने होंगे भयानक परिणाम

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सतत प्रबंधक प्रथाओं पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान विशेषज्ञों ने गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की। सम्मेलन में लगभग दो सौ विशेषज्ञों और शोधार्थियों की ओर से राय व्यक्त की जाएगी।

स्कूल ऑफ बिजिनेस मैनेजमेंट में हुए सम्मेलन में आईआईटी रुढ़की के प्रो विनय शर्मा ने कहा कि अब गंगा प्रदूषण को समाहित नहीं कर पा रही है। अगर इसका निवारण जल्द नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। प्रो सुजीत कुमार दुबे ने कहा कि हम अपनी पुरानी धारणाओं व प्रकृति से बिछड़ गये हैं। 

हम अपने पुरानें मूल्यों एवं संस्कृति से जुड़ें। आईओवा स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के  प्रो0 राज अनिहोत्री, पेन्जा स्टेट यूनिवर्सिटी रूस की प्रो लेला गैमिडूलैवा, आईआईएम प्रो रामेन्द्र सिंह व चाइना के हेनन विश्वविद्यालय प्रो फुली जूहू ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। 

इसके अलावा बीएचयू के प्रो एसके दुबे, ओपेन जिंदल विश्वविद्यालय प्रो आशीष द्विवेदी, स्कूल ऑफ बिजिनेस मैनेजमेंट की निदेशिका, प्रो अंशू यादव, सम्मेलन के संयोजक डॉ प्रभात द्विवेदी, डॉ अर्पणा कटियार व गौरी सिंह भदौरिया सहित अन्य ने विचार रखे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाईवे पर पलटी प्राइवेट बस; खिड़कियों के शीशे तोड़ सवारियों को निकाला गया बाहर, मासूम गंभीर रूप से घायल

ताजा समाचार