सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर का भाजपा पर प्रहार, कहा- प्रदेश में कायम है जंगलराज, पीडीए के लोग सतर्क होकर करें मतदान

सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर का भाजपा पर प्रहार, कहा- प्रदेश में कायम है जंगलराज, पीडीए के लोग सतर्क होकर करें मतदान

जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने जनता को समझाते हुए कहा कि कहा कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो हो सकता है यह अंतिम आम चुनाव हो, इसलिए पीडीए के लोग सतर्क होकर मतदान करें।

सपा विधायक डॉ. सोनकर ने शनिवार को अपने क्षेत्र के करौंदी, अमारा, पल्टूपुर, पिलौरा, बेलवां, गौहर, कतवार, जरौना में जाकर जनता से मुलाकात की साथ ही तुरंत अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह से लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हत्याएं हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सभी पीडीए के लोगों के लिए अग्निपरीक्षा है, अगर इसमें चूकें तो भविष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं से भी आप चूक जाएंगे। अगर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी तो देश का संविधान बदल जाएगा। आरक्षण और नौकरी दूर की कौड़ी हो जाएगी। सभी क्षेत्र प्राइवेट सेक्टर को चला जाएगा। सरकार निरंकुश होकर अपना काम करेगी और देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

विधायक डॉ. सोनकर ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास हो, साथ ही सभी वर्गों को समान अवसर मिले, इसके लिए वह तेज गर्मी और धूप में जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में योजनाएं मैंने खुद बनाई हैं, ताकि लोगों को उसका लाभ दिलाकर उन्हें रोजगारयुक्त बनाऊं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम से से सही जानकारी मिलती है और जनता अपनी बातें खुल कर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में बड़ा हादसा: नदी में नहाते समय डूबे चार बच्चे, बचाने गया ट्रैक्टर चालक भी डूबा, दो के शव बरामद तीन अभी भी लापता