Fatehpur Crime: किसान की दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी, परिजन की भी हालत गंभीर, इतनी-सी बात को लेकर हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। गेहूं की कटी फसल रखने को लेकर हुए विवाद में रविवार भोरपहर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गाजीपुर कस्बा निवासी अमित उर्फ रामू सिंह पुत्र  झल्लर सिंह गांव में खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि रविवार भोरपहर वह परिवार के धनंजय सिंह के साथ गेहूं की कटी फसल लादने गया था। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे तो गांव का टिहरी पाल अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा और दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

घटना में रामू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धनंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे  परिजनों ने धनंजय सिंह का इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गेहूं की कटी फसल को रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर रामू को मौत के घाट उतार दिया। 

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन तब तक सभी फरार हो चुके थे। मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी  पर पुलिस पहुंची है, जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द  ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दिनचर्या में सुधार कई बीमारियों से करता बचाव; डॉक्टर बोले- हल्के-फुल्के दर्द को न करें नजरअंदाज

 

संबंधित समाचार