Farrukhabad: कलयुगी मां ने किया रिश्ते को शर्मसार; जिगर के टुकड़े को पॉलिथीन में भरकर फेंका, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना व कस्बा शमशाबाद चौराहे के पास नगर पंचायत कार्यालय के बने सिटी गार्डन पार्क की दीवार पर कलयुगी मां अपने नवजात जिगर के टुकड़े को काली पॉलिथीन में फेंक कर चली गई।

थाना व कस्बा शमशाबाद चौराहे के पास नगर पंचायत कार्यालय के बने सिटी गार्डन पार्क की दीवार पर सुबह सात बजे के करीब राहगीरों ने काली पॉलिथीन को देखा तो उसमें नवजात शिशु का हाथ दिखाई दे रहा था। दीवार पर पड़ा शिशु देखकर लोगों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष बलराज भाटी को दी । 

थाना अध्यक्ष ने विलंब न करते हुए पुलिस फोर्स को थाना चौराहे पर भेजा। जांच-पड़ताल की गई और नवजात के शव को देख उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। आवश्यक कार्रवाई करके नवजात के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि नवजात कहां से आया इसकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur Crime: किसान की दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी, परिजन की भी हालत गंभीर, इतनी-सी बात को लेकर हुआ था विवाद

 

संबंधित समाचार