Exclusive: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में तापमान लेगा इम्तिहान, चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए किए ये इंतजाम
2019 के चुनाव में सबसे कम मतदान वाली सीटों में दूसरे पायदान पर था शहर
कानपुर, दिग्विजय सिंह। कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसी दिन अकबरपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। लेकिन चुनाव की तैयारी में जुटे आयोग की सबसे बड़ी चिंता कानपुर में मतदान प्रतिशत कम रहना है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में औसतनन 59.11 मतदान दर्ज हुआ था, लेकिन कानपुर में इससे भी करीब आठ फीसदी कम 51.40 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने बूथ पर पहुंचे थे।
यही वजह है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पूरी ताकत लगा रहा है। लेकिन दिन में तापमान जिस तरह अभी से 37-38 डिग्री सेल्सियस है, और मौसम विभाग मई में तेज लू चलने की संभावना जता रहा है, उसे देखते हुए भीषण गर्मी में आयोग और राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ा टास्क वोटर को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक ले जाना होगा।
इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कानपुर समेत उन सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है, जहां पिछली बार राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था। कानपुर लोकसभा सीट पर 16 लाख 52 हजार 314 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8,80,007 पुरुष और 7,72,181 महिला मतदाताओं के अलावा 126 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
51.40 प्रतिशत - मतदान हुआ था वर्ष 2019 के चुनाव में
51.82 प्रतिशत – वोट डाले गए थे वर्ष 2014 के चुनाव में
36.95 प्रतिशत – लोगों ने किया था 2009 के चुनाव में मतदान
59.11 प्रतिशत – औसत मतदान दर्ज हुआ था प्रदेश में 2019 में
55 हजार फर्स्ट वोटर पर रहेगी खास निगाह
लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं पर खासी निगाह रहेगी। कानपुर लोकसभा सीट पर 55,434 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। माना जा रहा है कि यह वोटर 90 फीसदी तक वोट कॉस्ट कर सकते हैं।
दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए करना होगा विशेष इंतजाम
लोकसभा क्षेत्र में 26,478 दिव्यांग मतदाता हैं। इनके अलावा 53,134 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए घर पर मतदान कराने की व्यवस्था की है। देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे अधिकाधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएं ताकि बुजुर्ग और दिव्यांगों को दिक्कत न हो, साथ ही गर्मी से भी बचाव हो सके।
टेंट लगाएं, पीने का पानी और ओआरएस उपलब्ध कराया जाए
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छायादार जगह के साथ हर बूथ पर ओआरएस उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है। मतदाताओं को तेज धूप से बचाने के लिए टेंट और सननेट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
