शाहजहांपुर: जनता को जागरूक करने के लिए मतदेय स्थलों पर लगाए जाएंगे जागरूकता पोस्टर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदेश किया जारी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनता को जागरूक करने के लिए 2481 मतदेय स्थलों पर जागरूकता पोस्टर लगाए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जिला प्रशासन जागरूकता पोस्टर लगाने की तैयारी में है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिसमें जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सुविधा पोस्टर लगाएं जाने को कहा गया है।
रिटर्निंग आफिसर ने जिले के सभी 2481 मतदेय स्थलों पर मतदाता सुविधा पोस्टर लगाए जाने को पत्राचार किया है। पोस्टर में नो फोन, नो स्मोकिंग, नो फायर आर्म्स, नो फोटोग्राफी आदि के चिन्ह दर्शाए गये हैं। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 लिखा गया है। जोकि चुनाव में काफी मददगार साबित होगा। वोट डालने के लिए मतदाता कौन कौन सी आईडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं इसका भी जिक्र पोस्टर में किया गया है।
जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और यूनिक आईडी, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टर से यह पता चलेगा कि मतदान के दौरान क्या कार्य करने हैं और क्या नहीं करना है। इसी तरह के अन्य जागरूकता संदेश भी पोस्टर से समझाए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: खंभे पर काम कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, झुलसकर गिरा नीचे...मौत
