संभल : लोकसभा चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीमों का चेकिंग अभियान जारी, वाहनों से जब्त किए 5.13 लाख रुपये

संभल : लोकसभा चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीमों का चेकिंग अभियान जारी, वाहनों से जब्त किए 5.13 लाख रुपये

संभल, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर धन, बल की रोकथाम के लिए जनपद संभल में उड़नदस्ता टीमों का चेकिंगअभियान जारी है। गुन्नौर क्षेत्र में उड़नदस्ता टीमों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 5.13 लाख रुपये की नकदी पकड़ी। कागजात नहीं दिखा पाने के चलते नकदी को जब्त करते हुए कोषागार में जमा करा दी।

उड़नदस्ता टीम के प्रभारी प्रभारी राम लखन यादव ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। गांव गढ़ी बिचौला में बोलेरो पिकअप की चेकिंग की गई। जिसमें वकार निवासी मुहल्ला कुरैशियान हसनपुर से 2.13 लाख की धनराशि मिली।  इससे पूर्व रविवार को रात उड़नदस्ता टीम प्रभारी विशेष कुमार ने अनूपशहर-गवां मार्ग पर टी प्वाइंट पर चेकिंग की।

ईको कार में सवार मुशाहिद निवासी गांव मचलई जिला बदायूं के कब्जे से 3 लाख रुपये बरामद किए। दोनों मामलों में संबंधित लोग कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर टीमों ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 5.13 लाख रुपये की नकदी जब्त करते हुए कोषागार संभल में जमा करा दी।

ये भी पढ़ें : संभल : मकान की छत के मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत, मचा कोहराम