Bareilly News: पुलिस ने पकड़े चार गौ तस्कर, तमंचे और पशुओं को काटने के औजार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सुबह गोवंश पशु को कटान करने के लिए ले जा रहे चार गौ तस्करों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचे व पशुओं को काटने के औजार भी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। 

बिथरी पुलिस को सूचना मिली कि चार युवक महाराजा अग्रसेन कॉलेज के पास एक गोवंशीय को कटान के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने चार युवकों को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सलीम उर्फ टूटा, दूसरे युवक ने अपना नाम शोएब, तीसरे युवक ने अपना नाम इरफान वहीं चौथे व्यक्ति ने अपना नाम जुनैद बताया। पुलिस ने इनके पास से तमंचे व पशुओं को काटने वाले औजार भी बरामद किए हैं। इससे पहले भी यह लोग क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: सिर बकरा-बकरी के...शरीर इंसान का, 'नैगमेष और नैगमेषी' को देखकर रह जाएंगे दंग!

 

संबंधित समाचार