हरदोई: महिला कांस्टेबल के साथ रह रही उसकी बहन का पेड़ पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। माधौगंज थाने में तैनात महिला कांस्टेबल की बहन का शव थाने से कुछ दूरी पर फंदे से बंधा हुआ देखा गया। सरकारी आवास में रह रही शामली ज़िले की रहने वाली महिला कांस्टेबल की बहन उसी के साथ रहती थी। मंगलवार की भोर पहर वह बहन को छोड़ कर टहलने निकली थी,कई बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ तो वह घबरा कर लौटी,उसी बीच उसने बाग़ में बहन का इस हालत में शव देखा।

बताया गया है कि माधौगंज थाने में तैनात महिला कांस्टेबल निक्की राजपूत निवासी शामली ज़िले के मनट थाना भवन गांव थाने से कुछ कदम की दूरी पर सरकारी आवास में रहती है,उसके साथ उसकी 24 वर्षीय बहन पिंकी पुत्री खेम सिंह रहती थी। हर दिन भोर पहर दोनों बहनें टहलने निकलती थी,लेकिन मंगलवार को महिला कांस्टेबल निक्की राजपूत अकेले घर से निकली। कुछ देर बाद उसने बहन को फोन किया,लेकिन उसकी एक भी कॉल रिसीव नहीं हुई। जिससे निक्की घबरा गई और वापस लौट आई,उसी बीच वहीं पास के एक बाग मे पिंकी का शव एक पेड़ में रस्सी और दुपट्टे से फांसी के फंदे से बंधा हुआ देखा। महिला कांस्टेबलअपने फुफेरे भाई भूपेन्द्र, देवेन्द्र और नीरज की मदद से  आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गई,लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस बारे में एसएचओ माधौगंज ध्रुव कुमार का कहना है कि मामला आत्महत्या का है,फिर भी गहराई से जांच की जा रही है। पिंकी मानसिक तौर पर बीमार रहती थी,उसी के चलते उसने आत्महत्या की,ऐसा माना जा रहा है।

उलझे हुए है मौत से जुड़े कई पहलू!
हरदोई। महिला कांस्टेबल निक्की राजपूत की बहन पिंकी का शव जिस हालत में देखा गया,उससे मौत के पहलू बड़े उलझे हुए है। एक तो यह कि पिंकी का शव ज़मीन पर टिका हुआ था और दूसरे यह कि दुपट्टे के अलावा उसकी गर्दन में रस्सी भी बंधी हुई थी। लोगों की माने तो इस तरह हुई मौत की कहानी उनके गले नहीं उतर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -गृहमंत्री अमित शाह के मामले में सुनवाई टली, कल फिर लगा केस

संबंधित समाचार