पार्किंग को लेकर अयोध्या में बार एसोसिएशन और प्रशासन आमने-सामने, जानिए क्या है विवाद 

पार्किंग को लेकर अयोध्या में बार एसोसिएशन और प्रशासन आमने-सामने, जानिए क्या है विवाद 

अयोध्या, अमृत विचार। मल्टी स्टोरी पार्किंग में अधिवक्ताओं के वाहन खड़ा करने पर शुल्क लेने के मामले को लेकर बुधवार को बार एसोसिएशन की बैठक संघ भवन में हुई। बैठक में तय हुआ कि हाईकोर्ट द्वारा जारी सुरक्षा मानक के तहत ही वाहनों को कचहरी परिसर में घुसने दिया जाएगा। यदि उसके अलावा कोई वाहन कचहरी परिसर में खड़ा किया गया तो सभी अधिवक्ता अपने वाहन कचहरी परिसर में ही खड़ा करेंगे। 
    
दूसरी तरफ अधिवक्ताओं ने एक सुर से कहा कि कोई भी अधिवक्ता मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए शुल्क नहीं देगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पारस पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी ने  बार के पदाधिकारियों को बुलाकर कहा कि रामपथ पर वाहन ना खड़े किए जाएं।  मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा आदेश दिया गया है इस पर अध्यक्ष ने बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई। बैठक में अधिवक्ता काफी नाराज दिखे। सभी अधिवक्ताओं ने एक तरफ से वाहन पार्किंग के लिए कोई शुल्क न दिए जाने का तर्क रखा। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार से हाई कोर्ट के सुरक्षा मानक के अलावा किसी भी वाहन को कचहरी में घुसने नहीं दिया जाएगा। यदि सुरक्षा मानक को जिलाधिकारी नहीं मानते हैं तो सभी अधिवक्ता भी अपने वाहन कचहरी कैंपस में खड़ा करेंगे। हालांकि यह मामला बैठक में तय नहीं हो सका। इसके लिए अगले कार्य दिवस में बैठक बुलाई गई है। बैठक को अधिवक्ता राज कपूर, गिरीश तिवारी, धनुष जी श्रीवास्तव, लाल जी गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के किए स्थानांतरण, ये होगा नया कार्यक्षेत्र

ताजा समाचार

राहुल में कोई ‘आग’ नहीं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम विभाजन की कोशिश कर आग से खेल रही कांग्रेस: राजनाथ सिंह
गजब : साली को लेकर भाग रहे जीजा को परिजनों ने जमकर धुना, युवक ने बताई थी गलत लोकेशन...दादी ने देखा तो पकड़े गए
IPL 2024: इकाना में LSG और KKR के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, लखनऊ को जीत का तोहफा देने उतरेंगे सुपरजायंट्स
मुरादाबाद : छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने छोड़ा स्कूल, घर घुसकर अपहरण का प्रयास
लखनऊ: सुसाइड नोट लिखकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाया फंदा, कहा- अब जीने की इच्छा नहीं, जानें वजह
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन और कार की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल