पीलीभीत: अखिलेश यादव कल पूरनपुर में करेंगे जनसभा, दिनभर चली तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल पूरनपुर पहुंचेंगे। सिरसा चौराहे के पास एक मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। हेलीपैड के कुछ दूरी पर बनाए गए मंच से ही वह मतदाताओं को संबोधित करेंगे। गुरुवार को दिनभर सपा नेताओं की मौजूदगी में तैयारियां चलती रही।

पीलीभीत सीट पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के समर्थन में कल होने वाली सभा को लेकर कई दिन से समाजवादी पार्टी के नेता तैयारियां कर रहे थे। पीलीभीत मार्ग पर सिरसा चौराहे के पास एक प्लाट में जनसभा होगी।

सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर जनसभा के पास बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। पंडाल और मंच तैयार कराने के लिए पदाधिकारी जुटे रहे। जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी जनसभा में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खेत की रखवाली करने गए युवक की हत्या, लहूलुहान पड़ा मिला शव

संबंधित समाचार