बरेली: युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड, एक महीने पहले हुई थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव उनाई में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। फिलहाल शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव उनाई के रहने वाले 23 वर्षीय अमर सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि कल गुरुवार देर शाम अमर सिंह ने किसी बात को लेकर तनाव में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर जब परिवार वालों ने पूछा तब पता चला कि जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके बाद आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन देर रात में अमर सिंह की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पत्नी से झगड़ा होने की बात सामने आई है। जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: तमंचे और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, लंबे समय से मिल रही थी पुलिस को शिकायत

संबंधित समाचार