Kanpur: आपका बेटा रेप व हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में है...बचाना है तो 40 हजार रुपये में खाते में डालो, IIT छात्र की मां से ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आईआईटी छात्र की मां से 40 हजार रुपये ठगे

कानपुर, अमृत विचार। आपका बेटा रेप व हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में है, बचाना है तो 40 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करो। यह कह कर साइबर ठगों ने आईआईटी छात्र की मां से दो बार में 40 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगी की जानकारी होने पर छात्र ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मां मुझे मेरे दोस्तों ने फंसा दिया है, मुझे बचा लीजिए... आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी से छात्र की आवाज में यह बात बीते तीन अप्रैल को ठगों ने आईआईटी कानपुर के छात्र की मां से कही। आईआईटी कल्याणपुर के आरए हॉस्टल में रहने वाले उत्कर्ष सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल को उनकी मां सरिता सिंह के मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आया।

फोन करने वाले युवक ने खुद का सुमेर सिंह राजपूत बताते हुए कहा कि आपका बेटा रेप व हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में है। यकीन कराने के लिए आरोपी ने उनकी मां से फोन पर बात कराई, जो हूबहू उनकी आवाज थी। हड़बड़ाहट में आकर सरिता सिंह ने युवक के बताए खाते में एक बार 10 हजार व दूसरी बार में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद बेटे से बात करने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उत्कर्ष ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत कर कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी कुशल पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: ईद पर कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई नमाज; ड्रोन से रखी गई नजर, लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को दी पर्व की बधाई

संबंधित समाचार