पीलीभीत: लापता छात्रा का तालाब में उतराता मिला शव, परिजन बोले- मिल रही थीं धमकियां...हत्या की जताई आशंका

पीलीभीत: लापता छात्रा का तालाब में उतराता मिला शव, परिजन बोले- मिल रही थीं धमकियां...हत्या की जताई आशंका

पीलीभीत, अमृत विचार। रहस्यमय ढंग से लापता हुई इंटरमीडिएट की छात्रा का शव गौहनिया तालाब में उतराता मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। ये भी बताया कि करीब एक माह से पिता के नंबर पर कोई युवक कॉल कर लगातार धमकियां दे रहा था। कोतवाली पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

मूल रुप से न्यूरिया क्षेत्र के दियूनी गांव निवासी श्रीकृष्ण एलआईसी एजेंट हैं।  उनकी पुत्री पूनम देवी (19) ने इस बार इंटरमीडिएट के पेपर दिए थे। परिजन के अनुसार 11 अप्रैल को बेटी की तबीयत खराब थी तो देर रात तक परिजन उसकी देखरेख करते रहे और फिर करीब एक बजे सभी सोने चले गए थे। 

दो घंटे बाद 12 अप्रैल की सुबह तीन बजे जब परिवार की आंख खुली तो बेटी पूनम घर पर नहीं थी। ये देख परिवार वालों के होश उड़ गए। काफी तलाशने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर सुरागरसी में जुट गई। 

तेरह अप्रैल की सुबह गौहनिया चौराहा के पास स्थित तालाब में लापता छात्रा का शव उतराता मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार ने शव की शिनाख्त की। सुनगढ़ी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। जिसमें परिजन ने हत्या की आशंका जताई। कुछ मोबाइल नंबर पुलिस को दिए , जिससे धमकी भरे कॉल आने की बात कही। इस पर पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मच्छरों की भिनभिनाहट में गुम हो गई नगरपालिका की फॉगिंग, शहरवासी परेशान

 

ताजा समाचार

Kanpur: शेर-बाघ पी रहे इलेक्ट्राल और गेंडा नींबू पानी; पशु-पक्षियों को लू से बचाने के लिए प्राणि उद्यान में लगाए कूलर
रुद्रपुर: ऑटो लिफ्टर गैंग सक्रिय, दो बाइक चुराकर दी चुनौती
मोदी ने किया अयोध्या के गौरव को पुनर्स्थापित: लल्लू सिंह
Etawah: गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर में रह रहे जंगल के राजा, सफारी में वन्यजीवों को भीषण गर्मी से बचाने की कवायद
बाराबंकी: रैली में राहुल गांधी के नहीं पहुंचने को भूपेश बघेल ने बताया भाजपा की साजिश, कहा- केवल क्योटो में होगी टक्कर
Lok Sabha Election 2024: मनमोहन सिंह और आडवाणी ने घर से किया मतदान, निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी