Kanpur Suicide: अमेरिका व अफ्रीका में रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान...पेट की बीमारी से चल रहे थे परेशान

कानपुर में अमेरिका व अफ्रीका में रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान

Kanpur Suicide: अमेरिका व अफ्रीका में रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी जान...पेट की बीमारी से चल रहे थे परेशान

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में बीमारी के कारण अवसाद में चल रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह अमेरिका समेत कई देशों में इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे हैं। बीमारी के कारण वह चार वर्ष पूर्व शहर लौट आए थे। जिसके बाद वह धीरे-धीरे अवसाद में चले गए। शनिवार देर शाम युवक ने घटना को अंजाम दे दिया। 

मूलरूप से जिला उन्नाव के ग्राम पतारी भगवंतनगर के रहने वाले यशोदा नगर एच ब्लॉक निवासी महाविद्यालय से सेवानिवृत्त योगेंद्र बाजपेई के 40 वर्षीय पुत्र प्रवीण बाजपेई अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। परिजनों ने बताया कि इससे पहले वह अफ्रीका,रंगून समेत कई देशों में नौकरी पर रहे हैं। 

बताया कि वह चार साल पहले पेट की बीमारी के चलते कानपुर लौट आए थे। तब से यहीं माता-पिता और बड़े भाई प्रणय बाजपेई के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि बीमारी के कारण वह अवसाद में रहने लगे थे। कई बार परिवार के लोगों ने भी उन्हें समझाया। परिजनों के अनुसार शनिवार शाम करीब 5.05 पर उन्होंने घर में पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

परिजनों के अनुसार वह नीचे बिस्तर पर गिर गए। इस दौरान चाचा सुरेंद्र बाजपेई अन्य परिजनों के साथ उन्हें कांशीराम हास्पिटल ले गए,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा परिजनों ने बात करने से साफ इन्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को झटका: विजय सचान ने छोड़ी पार्टी, बोले- मैंने दिन रात काम किया, लेकिन पार्टी ने...

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति और ससुर की मौत के बाद जेल भेजी गई पुत्रवधू, पांच माह का मासूम भी रहेगा साथ, दो अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे
ये अमेठी की संस्कृति नहीं है, कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा
खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...
Farrukhabad: किसान की हत्या में छह हिरासत में...युवती की फोटो मोबाइल के स्टेट्स पर लगाने को लेकर विवाद की बात आई सामने
मुरादाबाद : स्टेटस सिंबल बन गया सोशल मीडिया, हर गतिविधि कर रहे शेयर...साइबर ठगों की इन देशों से आ रही हैं कॉल, जानें कंट्री कोड
पीलीभीत: अवैध खनन छिपाने को कर दी थी जुताई, नायब तहसीलदार पर हमले के बाद सख्ती, खेत स्वामी पर भी होगी कार्रवाई