संभल : हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने खाई कसम, चुनाव में न गड़बड़ी करेंगे न ही किसी को करने देंगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए संभल जनपद की पुलिस ने अनूठी पहल की है। हिस्ट्रीशीटर और अपराधी खुद चलकर थानों पर पहुंचे और वहां शपथ लेकर कहा कि वह चुनाव में गड़बड़ी नहीं करेंगे। यदि कोई दूसरा गड़बड़ी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे।

चुनाव में हिस्ट्रीशीटर अपराधी हिंसा फैलाने जैसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं। हिस्ट्रीशीटर अपराधी चुनाव में गड़बड़ी न करें बल्कि पुलिस के मददगार बनें, इसके लिए पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने अनोखी पहल की। एक खास अभियान चलाकर जनपद की हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को मोटिवेट किया गया। इसके बाद ही मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर अपराधी जनपद के थानों पर पहुंचे और वहां पुलिस अधिकारियों के सामने शपथ लेकर कहा की वह चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करेंगे।

यदि कोई दूसरा गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसकी सूचना पुलिस को देकर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मददगार बनेंगे। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की इस पहल की लोग चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की वजह से देश में मोदी लहर : धर्मवीर प्रजापति

संबंधित समाचार