शाहजहांपुर: कच्ची शराब बना रही महिला को पुलिस ने पकड़ा, 40 लीटर शराब बरामद...100 लीटर लहन किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहगंज में छापामारी करते हुए कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 40 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वहीं करीब सौ लीटर बरामद लहन मौके पर नष्ट कर दिया गया। 

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव शाहगंज में एक महिला अवैध रूप से भट्टी संचालित करके कच्ची शराब बनाकर बेच रही है। थाना प्रभारी राजीव कुमार, एस आई चंद्रपाल सिंह, महिला एस आई आशा रानी, हेड कांस्टेबल ओमकार सिंह, सोविन्द्र कुमार व राजेश कुमार आदि ने टीम के सदस्यों के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की।

पुलिस ने शराब की भट्टी चलाते हुए मौके से लीलावती पत्नी स्व. मदनलाल निवासी शाहगंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 40 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वहीं करीब सौ लीटर बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने पकड़ी गई आरोपिता का चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जिले के बाहर जा रहा भूसा, डीएम के आदेशों की हो रही अनदेखी

संबंधित समाचार