मिडिल ईस्ट तनाव...इजरायल ने जवाबी हमला किया तो दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब: ईरान

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

तेहरान अंकारा। तुर्की में ईरानी राजदूत मोहम्मद हसन हबीबुल्लाहज़ादेह ने मंगलवार को कहा कि तेहरान इस क्षेत्र में तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है। लेकिन, इज़रायल के जवाबी कदमों पर ईरान की प्रतिक्रिया तेज और व्यापक होगी। तुर्की अखबार आयडिनलिक ने राजदूत के हवाले से कहा,“ईरान द्वारा इजरायल पर हमला केवल दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले में इस्तेमाल किए गए सैन्य लक्ष्यों पर निर्देशित था। 

ईरानी सशस्त्र बलों ने आर्थिक केंद्रों या नागरिक आबादी केंद्रों पर हमला नहीं किया। ऑपरेशन का मकसद दूसरे पक्ष को स्पष्ट संदेश भेजना था। ईरान इस क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहता है। इसलिये, ऑपरेशन के बाद ईरान ने कहा कि यह मुद्दा उसके लिए बंद हो गया है, लेकिन अगर ज़ायोनी शासन जवाबी कार्रवाई करता है, तो उसकी प्रतिक्रिया तेज और व्यापक होगी।

ये भी पढ़ें :- जो बाइडेन प्रशासन ने कहा- भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार

संबंधित समाचार