अमेठी को लेकर पार्टी का जो आदेश होगा, वह मानूंगा: राहुल गांधी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गाजियाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बुधवार को कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

कांग्रेस ने फिलहाल अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, " हमारी पार्टी में सीईसी की बैठक में ये फैसले होते हैं।

मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं वह करूंगा।" राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- 'अतुलनीय आनंद में है अयोध्या नगरी', PM मोदी ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा 

संबंधित समाचार