रामपुर: घर में घुसकर चोरी करने में दो पर केस, मामले की जांच कर रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On

रामपुर, अमृत विचार। घर में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।उसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बढ़इयों वाली मस्जिद निवासी सईदा परवीन का कहना है कि उसकी बेटी इमर शाह की शादी की बात दिल्ली के रहने वाले आरिफ से चल रही थी। 

जिसके बाद 23 मार्च को आरोपी लोग दिल्ली से आकर एक होटल में रुक गए थे। उसके बाद मंगनी के लिए रोजाना होटल भी देख रहे थे। आरोप है कि आरिफ और एक महिला मौका पाकर घर में रखे उसके जेवर लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद महिला के होश उड़ गए। उसने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें :- घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार