अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 10 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अहमदाबाद। गुजरात में खेडा जिले के नडियाद ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर बिलोदरा गांव के निकट एक बेकाबू कार आज अपराह्न आगे जा रहे ट्रेलर में जा घुसी।

हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, अन्य दो लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर आ रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी वादों पर केरल के लोग भरोसा नहीं करेंगे: सीएम विजयन

 

संबंधित समाचार