Bareilly News: यूट्यूब से वीडियो देखकर बना रहा था अवैध तमंचे और बंदूक, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी के गांव भौना में पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई अधबने तमंचे और उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यूट्यूब से तमंचे और राइफल बनाना सीखा था।

गांव भौना के आरोपी मोहिद ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले किस्तों पर मोबाइल फोन खरीदने के बाद यूट्यूब पर तमंचा बनाना सीखा। इसके बाद गांव के पास एक सुनसान जगह तमंचे बनाने शुरू कर दिए। बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपी एक तमंचा तीन से पांच हजार और राइफल 10 हजार रुपये में बेचता था। उसने बरेली के साथ दूसरे राज्यों में भी हथियार बेचे थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: सपा विधायक अताउर रहमान के बिगड़े बोल, भाजपा प्रत्याशी को बताया लुटेरा

 

संबंधित समाचार