Hamirpur Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी; चार युवक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एक मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की रेलिंग को तोड़ते हुए फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई। तेज रफ्तार कार के गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दिल्ली निवासी चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।  

जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी मंजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश, नरेश पुत्र जिले सिंह, निवासी गुड़गांव, सुमित पुत्र अशोक निवासी दिल्ली व चौधरी अब्दुल मुनाफ पुत्र फारूक निवासी दिल्ली जो कि अपनी मर्सिडीज कार से जबलपुर से वापस बुंदेलखंड एक्सप्रेस से होते हुए दिल्ली जा रहे थे। राठ कोतवाली क्षेत्र के नदना बहपुर के पास स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अचानक उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। 

जिससे हुए हादसे में कार में सवार सभी युवक घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के मतदान के लिये उन्नाव में नामांकन आज से शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संबंधित समाचार