Rajasthan Police Constable Recruitment 2023:  13 और 14 जून को होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आगामी 13 एवं 14 जून को प्रतिदिन दो पारियों में जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड , सचिन मित्तल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों की भर्ती के लिए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता व मापतोल परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें सफल रहे अभ्यर्थियों (बैंड कांस्टेबल पद के आवेदकों की अतिरिक्त) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा चुनाव आयोग से मंजूरी के उपरान्त 13 एवं 14 जून को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।  

मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। 

ये भी पढ़ें-UPSC Result: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 के परिणाम घोषित, 1016 अभ्यर्थी हुए पास