Farrukhabad: कायमगंज के युवक की नोएडा में सड़क हादसे में मौत...फिल्म सिटी में रहकर कोर्स कर रहा था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नोएडा फ़िल्म सिटी में कोर्स कर रहे क़ायमगंज के युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। नोएडा की फिल्म सिटी में रह कर कोर्स कर रहे कायमगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला आजम खान निवासी राजीव गुप्ता का 21 वर्षीय पुत्र की नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। 

मोहल्ला काजमखा निवासी राजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी पुलगालिव पर मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान  है। उनका 21 वर्षीय पुत्र ओम गुप्ता नोएडा के सेक्टर 163 फिल्मसिटी में रहकर कोर्स कर रहा था। गुरुवार को वह शाम को बाइक से होटल से खाना लेकर वापस आ रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ओम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

इकलौते पुत्र की मौत हो जाने से बहन, मां-पिता समेत अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नोएडा में ही मृतक ओम गुप्ता के शव का पंचनामा भरकर अपने पैतृक घर मोहल्ला काजम ले आए और घटियाघाट फर्रुखाबाद में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: लेंटर तोड़ते समय गिरा...मलबे में दबकर मजदूर की मौत, परिजन बोले- सही समय पर मिलता इलाज, बच जाती जान

संबंधित समाचार