कासगंज: देवेश की साइकिल को रफ्तार देने सोरों आएंगे सपा मुखिया, 25 अप्रैल को करेंगे जनसभा को संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं के भी आने की संभावना

कासगंज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एटा-कासगंज लोकसभा के लिए सात मई को मतदान होगा। सभी दलों के मुखिया अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभाएं करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। संगठन स्तर पर बड़े पैमाने पर भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है।

अभी तक भाजपा, बसपा के बड़े नेता का कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी देवेश शाक्य की साइकिल को रफ्तार देने के लिए 25 अप्रैल को तीर्थ नगरी सोरों पहुंचेंगे। वह यहां मेल ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा लगभग दोपहर 12 बजे होगी। इसके अलावा वह 27 अप्रैल को एटा में भी जनसभा करेंगे।

लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हाथरस-एटा के प्रभारी मयंक यादव एवं राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी चौधरी सुल्तान हसन ने संयुक्त रूप से बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिला कासगंज के सोरों और एटा में जनसभाएं तय हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इन सभाओं में इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें- कासगंज में बड़े पैमाने पर चल रहा खनन का अवैध कारोबार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

संबंधित समाचार