बरेली लोकसभा सीट पर 28 उम्मीदवारों ने 42 तो आंवला से 20 उम्मीदवारों ने 27 पर्चे किए दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। आज से नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रकिया पर विराम लग गया। अंतिम दिन बरेली लोकसभा सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने 14 पर्चे दाखिल किए हैं। आंवला सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने 13 पर्चे दाखिल किए है। जबकि एक पर्चा खरीदा भी गया है। अब तक बरेली लोकसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवारों ने 42 नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। जबकि आंवला से 20 उम्मीदवारों ने 27 पर्चे दाखिल किए हैं। पर्चा जमा होने के बाद अब इनकी जांच होगी। उसके बाद नाम वापसी और अंतिम पड़ाव 7 मई को मतदान होगा। 

आज पर्चा दाखिल करने वालों में सपा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन, सम्राट मिहिर भोज पार्टी से जगपाल, निर्दलीय मनोज विकट, अपना दल(एलाइंस) से रियासत यार खान, आल इंडिया मुस्लिम मजलिस पार्टी से मुख्तार अहमद, बुद्व प्रिय कर्मराज राहुल ने निर्दलीय, राष्ट्रीय सनातन पार्टी से कृष्ण कुमार, पूर्व महापौर सु्प्रीय ऐरन निर्दलीय, जितेश कुमार गंगवार, नितिन मोहन ने निर्दलीय, जन सेवा सहायक पार्टी(भारत) से मिश्रीलाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) सू भुपेंद्र मौर्या, आईएमसी के फरहत खान ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया।

वहीं लोकसभा 24 आंवला से सत्यवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी मोहल्ला महाजनान शाहजहांपुर व निर्दलीय नीरज मौर्या पुत्र मोहन लाल मौर्या मीर सराय थाना सिविल लाइन बदायू ने एक नामांकन सेट खरीदा।

ये भी पढ़ें- बरेली: देवर ने किया महिला को घायल, बचाने आई अपनी मां और बहन को भी पीटा

संबंधित समाचार