Kanpur: पशु चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक की संदिग्ध हालत में मौत; परिजनों में मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

रावतपुर स्थित घर में मिला शव, पुलिस ने काराया पोस्टमार्टम

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में राजकीय पशु चिकित्सालय के एंबुलेंस कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार को उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन विभागीय कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना चौबेपुर के किशनपुर निवासी 21 वर्षीय सौरभ यादव संविदा पर गीता नगर क्रासिंग के पास स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में एंबुलेंस चालक था। रोज की तरह जब वह अपने कमरे से नहीं निकला तो लोगों को आशंका हुई। जिसके बाद कर्मचारी अंदर देखने गए तो वह चारपाई पर मृत पड़ा था। 

चचेरे भाई धीरेंद्र यादव ने बताया कि वह इकलौता था। नौकरी के कारण पत्नी रानी गांव में ही रहती थीं। जैसे ही उन्हें घटना की जानकरी हुई तो चीख पुकार मच गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न हो पाने के कारण बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: आग ने गेहूं किसानों के अरमानो पर फेरा पानी; 150 बीघा फसल जलकर राख, अधिकारियों ने दिलाया मदद का भरोसा

 

संबंधित समाचार