लखनऊ: इंजीनियरिंग कॉलेज की सर्विस लेन पर मरणासन्न हालत में मिला छात्र

लखनऊ: इंजीनियरिंग कॉलेज की सर्विस लेन पर मरणासन्न हालत में मिला छात्र

लखनऊ, अमृत विचार। गुड़म्बा थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज की सर्विस लेन पर मरणासन्न हालत में छात्र पड़ा मिला था। आनन-परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। छात्र के भाई हमले की आशंका जातते हुए गुडम्बा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव के मुताबिक, गुड़म्बा आदिलनगर कुर्सी रोड निवासी सलमान कुरैशी ने अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि भाई आमिर  मोबाइल रिपोयरिंग के साथ बीए की पढ़ाई करता है। शुक्रवार रात लगभग दो बजे परिचित के माध्यम से उन्हें सूचना मिली की टेडी पुलिया चौराहे पर इंजीनियरिंग कॉलेज की सर्विस लेन पर पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचे तब भाई खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। आनन-फानन वह भाई को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में सेंटर भर्ती कराया है। पीड़ित ने भाई पर हमला किए जाने की आशंका जताते हुए गुड़म्बा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गलत दिशा में गाड़ी दौड़ाई, तो हो जायेगी पंचर

ताजा समाचार

खटीमा: नशे के सौ इंजेक्शन सहित दो दबोचे
Kanpur: शादी का दबाव बनाने पर सिपाही ने साथी के साथ मिलकर की थी नर्स की हत्या...पुलिस ने किया ऐसे खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है', महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी
देश में 400 नहीं बल्कि 143 सीटें ही जीत रही भाजपा, बलरामपुर में अखिलेश यादव
श्रावस्ती: अवैध गेहूं लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा
क्वीन के हटते ही फंस गया जौनपुर सीट का चुनावी समीकरण, भाजपा प्रत्याशी गोमती नदी किनारे बैठकर खोज रहे मोदी की समुद्री लहर