Kanpur: मार्बल कारोबारी व उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज; एक माह पूर्व ट्रेन से कटकर वैन संचालक ने सुसाइड नोट लिखकर दी थी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में एक माह पूर्व ट्रेन से कटकर जाने देने से पहले वैन संचालक ने सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस एक माह से रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली बरत रही थी। मार्बल कारोबारी अजय सिंह कौशिक मार्बल और उसके साथी जितेंद्र चौधरी पर आत्महत्या के उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता और उसके परिजन एक माह से थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। जिस कारण बेटे के गम में पिता प्रेमकुमार मल्होत्रा ने बेटे की घटना के नौ दिन बाद दम तोड़ दिया था। अंबेडकरपुरम के रहने वाले सनी मल्होत्रा कल्याणपुर के एक नामचीन स्कूल में वैन चलवाते थे। परिवार में पत्नी गीता और इकलौती बेटी मान्या है। 

छह मार्च को घर से टहलने के बहाने निकले सनी ने दलहन अनुसंधान संस्थान रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन खोजबीन करते हुए चौकी पहुंचे जहां से पुलिस ने एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक पहचान सनी के रूप मे की थी। सनी ने घर में एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें कल्याणपुर निवासी मार्बल कारोबारी अजय सिंह और उसके यहां बैठने वाले जितेंद्र चौधरी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। 

पत्नी गीता मल्होत्रा और परिजनों का आरोप है, कि मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कल्याणपुर थाने के साथ ही एसीपी कल्याणपुर को तहरीर दी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। हर जगह से उनको टरका दिया गया। जिसके बाद पिता ने बेटे के गम में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिवार और भी टूट गया। 

डीसीपी विजय ढुल ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पत्नी गीता के अनुसार पति सनी अजय सिंह के बच्चे को स्कूल छोड़ने व लेने भी जाते थे। उन्होंने अपनी गाढी कमाई उनके साथ प्रापर्टी के काम में लगाई भी। लेकिन उक्त लोगों ने न तो लाभ ही दिया और न ही दिया हुआ धन ही वापस किया। पति के अपने रुपये मागंने से तरह-तरह से प्रताडित एवं अपमानित करते थे। जिस कारण उन्होंने परेशान होकर जान दे दी थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला; दो लोगों की हालत गंभीर, नौ पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार