लखनऊ: DRM ने व्यापारी, उद्यमियों को शील्ड देकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार l उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस एम शर्मा यात्री यातायात बेहतर करने और मंडल में व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।  इसी क्रम मे उत्तर रेलवे, लखनऊ के मण्डल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक में DRM उत्तर रेलवे, एस.एम.शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट, राहुल वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, रजनीश श्रीवास्तव सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों एवं व्यापारिक केन्द्रों के व्यापारीगण प्रतिनिधि सम्मिलित हुएl  

lucknow railway

मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने व्यापारियों को रेलवे के साथ व्यापार वृद्धि के लिए प्रेरित किया और व्यापारियों को रेल मार्ग से व्यापार के लाभों की विस्तार से जानकारी दी l इसके अतिरिक्त इस बैठक में व्यापारियों की रेलवे के साथ होने वाली व्यापारिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण की दिशा में आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन दिया l

मण्डल रेल प्रबंधक ने बैठक मे उपस्थित व्यापारियों से मण्डल द्वारा लदान (लोडिंग) में  वित्तीय वर्ष 23-24 में निर्धारित 5.00 मिलियन टन  लक्ष्य के मुकाबले, 5.18 मिलियन टन लोडिंग की उपलब्धि के बारे मे बताया और लखनऊ मण्डल द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोडिंग के लिए उद्यमियों को शील्ड प्रदान कर उनको सम्मानित किया  गया l

साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया की भविष्य में व्यापार सम्बन्धी ऐसी व्यवस्था को स्थापित किया जाये जिसके अंतर्गत व्यापारिक प्रक्रियाओ को सरलता पूर्वक संपन्न किया जा सके l इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सिद्धार्थ वर्मा सहित वाणिज्य तथा परिचालन विभाग के अधिकारी  एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

संबंधित समाचार