लखनऊ के इन इलाकों में वाटर सप्लाई का पता नहीं, नगर निगम और जलकर कर्मचारी संघ ने लिखा पत्र

लखनऊ के इन इलाकों में वाटर सप्लाई का पता नहीं, नगर निगम और जलकर कर्मचारी संघ ने लिखा पत्र

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इंदिरा नगर स्थित सेक्टर 11 से लगे हुए कई इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। लोग घरों में समरसेबुल लगा कर पानी की व्यवस्था कर रहे है। बताया जा रहा है कि शंकर पुरी, अवध विहार, लाजवंती, मथुरा बिहार हरिहर नगर, राजीव नगर, सनातन नगर वह मोहल्ले हैं जहां पर पाइपलाइन तो डाले गए, लेकिन उसका लाभ किसी को भी नहीं मिला। नगर निगम एवं जलकर कर्मचारी संघ ने मंडलायुक्त नगर आयुक्त व महाप्रबंधक जलकल को पत्र लिखकर इन इलाकों में पड़ी वाटर पाइपलाइन से हजारों घरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। 

दरअसल, नगर निगम एवं जलकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  शशि कुमार मिश्र ने बताया कि इन्दिरा नगर क्षेत्र जोन 7 के अधीन सेक्टर 11 के बहुत से मोहल्लों में वाटर सप्लाई के नाम पर वर्षों पूर्व पड़ी वाटर लाइन से न घरों में पानी का कनेक्शन हुआ और न ही घरों के बाहर वाटर लाइन के पाइपलाइन का ही अता पता है।

इस क्षेत्र में कोई पानी की टंकी भी नहीं बनी और न ही कोई सार्वजनिक ट्यूबवेल ही है, जिससे घरों में पानी की टंकी से वाटर कनेक्शन हो सके। लगता है कि वर्षों पूर्व पड़ी वाटर लाइन काम नहीं कर रही। इस भीषण गर्मी के अवसर पर इस क्षेत्र के हजारों भवनों में अपने निजी समरसेबुल से ही पीने के पानी का उपयोग किया जा रहा है।
 
इन मोहल्लों के बहुत से भवनों को सीवर लाईन से भी नहीं जोड़ा गया है,और न ही चैम्बर बनाए गए। ऐसे में एक शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजा गया है। जिससे शिकायत का संज्ञान लेकर निरीक्षण कर पानी के कनेक्शन व वाटर सप्लाई की व्यवस्था की जाय, ताकि प्रदेश सरकार के उस लक्ष्य को पूरा किया जा सके, जिसमें हर  घर जल कनेक्शन का दावा सार्थक हो सकें।

यह भी पढ़ें:-Purvanchal University: फार्मेसी में फर्स्ट क्लास पास करने वाले छात्र दोबारा मूल्यांकन में हुए फेल, जानें पूरा मामला