संभल : मुकदमा दर्ज होने पर भड़के जियाउर्रहमान बर्क, कहा- जब वक्त बदलेगा...हम एकतरफा कार्रवाई को भूलेंगे नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की कुर्बानी को न भूलने वाले बयान को लेकर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क पर मुकदमा लिखा गया तो चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जियाउर्रहमान ने कहां की जब वक्त बदलेगा तो हम इस एक तरफा कार्रवाई को भूलेंगे नहीं।

कहा कि कल चमन सराय में तकरीर की तो मालूम चला कि आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा लिख दिया गया। चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से सवाल करते हुए आगे कहा कि बीजेपी के लोग अगर आचार संहिता का उल्लंघन करें तो कोई बात नहीं और हम दायरे में रहकर भी सही बात कहें तो मुकदमा दर्ज कर देते हो।  आगे चेतावनी देते हुए कहा कि हमेशा एक से दिन नहीं रहने वाले हैं।  कभी का दिन बड़ा है कभी की रात बड़ी है। जब वक्त बदलेगा तो हम एक तरफा कार्यवाही को भूलने के नहीं है।

ये भी पढ़ें : संभल: सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, कहा- जाया न जाये अतीक और मुख्तार की कुर्बानी...मुकदमा दर्ज

 

संबंधित समाचार