प्रयागराज: प्रयागघाट स्टेशन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागघाट स्टेशन पर बुधवार की सुबह शटिंग के दौरान लखनऊ जाने वाली गंगा बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियो ने पहुंचकर राहत कार्य शुरु करा दिया।

जिसके कारण कई ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से विलंब हो गयी। घंटो बाद तक ट्रेन को रवाना नहीं किया गया था। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने पर चुप्पी साध ली। प्रयाग जंक्शन से कुछ दूरी पर बुधवार की सुबह लखनऊ रूट पर बरैली एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया।

पटरी से इंजन उतरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

ये भी पढ़े :राष्ट्रपति मुर्मू का अयोध्या दौरा आज, रामलला का करेंगी दर्शन, सरयू आरती में भी होंगी शामिल, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

संबंधित समाचार