काशीपुर: बाइक सवार युवक को मधुमक्खियों के झुंड ने बनाया शिकार, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। चैती मंदिर जा रहे युवक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

बुधवार 7.15 बजे सुबह कटरामालियान निवासी 32 वर्षीय रोहित प्रजापति पुत्र स्व. नन्हे चैती मंदिर बाइक से जा रहा था। तभी द्रोणा सागर के पास टीले वाले रास्ते पर उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गये और उन्होंने पुआल में आग लगाकर किसी तरह युवक को मधुमक्खियों से बचाया और 10 एंबुलेंस की मदद से उसे सरकारी अस्पताल भिजवाया।

मधुमक्खियों के हमले में युवक करीब 20 से 25 मिनट तक घिरा रहा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देख एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। उधर सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए और युवक को हल्द्वानी ले जाने के लिए तैयारी करने लगे।

एंबुलेंस में लेकर युवक को अस्पताल से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि रोहित ने दम तोड़ दिया। रोहित उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी का निजी वाहन चलाता था। विजेंद्र चौधरी ने बताया कि रोहित के पैर में मोच आ रखी थी और वह चार दिन से काम पर आ भी नहीं रहा था। आज हादसे की जानकारी मिली। मृतक अपने पीछे पत्नी व एक वर्षीय बच्ची को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक चार भाई-बहन है।

जंगली मधुमक्खियों का जहर होता है खतरनाक

काशीपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय के मधुमक्खी अनुसंधान के वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद मल्ल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में घायल व्यक्ति की मौत मधुमक्खियों के जहर फैलने से होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जंगली मधुमक्खियों के डंक में जहर काफी खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों गर्मी के कारण मधुमक्खियां काफी आक्रामक होती है। इस बीच इनके हमले में लोगों को एक जगह रुकने के बजाय भागकर कही छिपकर व धुंआकर अपनी जान बचानी चाहिए। साथ ही दूर से मधुमक्खियों के घूमते हुए दिखने पर रूक कर सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए।

संबंधित समाचार