राम मंदिर ट्रस्ट ने राहुल गांधी पर लगाया समाज में भेदभाव पैदा करने का आरोप, चंपत राय बोले-स्मरण कराना... 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक समाचार पत्र में छपे राहुल गांधी के बयान पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने भ्रामक और बिना तथ्यों की खोज बीन किए असत्य, निराधार भाषण समाज में भेदभाव पैदा करने का आरोप लगाया है। 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राहुल गांधी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी होने के कारण ना बुलाए जाने के आरोप पर आपत्ति जताई है। कहा कि राहुल गांधी को स्मरण कराना चाहूँगा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों को श्री रामजन्मभूमि मन्दिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आमन्त्रित किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े हुए संत महापुरुष , गृहस्थजन और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में यश प्राप्त करने वाले, भारत का गौरव बढ़ाने वाले सज्जनों को आमंत्रित किया गया था। इस मन्दिर में सेवारत श्रमिक और अल्पसंख्यक भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। 

इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि के समय मंदिर के गूढ़ मण्डप में अनुसूचित जाति , जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग के गृहस्थों को पूजन करने का अवसर मिला। राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि तीन मास पूर्व सम्पन्न हुए कार्यक्रम के बारे में तथ्यों की खोज बीन किए बिना ही असत्य, निराधार व भ्रामक भाषण समाज में भेदभाव पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच के दौरान बैग से बरामद किये चार लाख रुपये, नहीं मिला हिसाब

संबंधित समाचार